चंडीगढ़, 5 नवंबर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में fresh admission लेना है तो 12 November तक apply कर सकते हैं।
IGNOU ने जुलाई 2021 session के लिए सभी Masters, Graduate व Diploma courses के online fresh admission की तिथि 12 November तक बढ़ा दी है।
IGNOU ने यह की व्यवस्था
अंतिम तिथि सभी certificate व semester based कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।
इनमें MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, PGDIS, MCA, BCA शामिल हैं।
इसी तरह 6 महीने या कम की अवधि के सभी certificate और जागरूकता कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।
जुलाई 2021 सत्र के IGNOU academic programकी जानकारी https://ignouadmission.samarth.edu.in/ link से access की जा सकती है।
यह जानकारी IGNOU regional center (Chandigarh) के Senior regional Director डॉ. एके डिमरी ने दी।
उन्होंने बताया कि जुलाई session के लिए ‘online‘ admit card जमा करने की अंतिम तिथि पहले 31 अक्टूबर थी।
वे उम्मीदवार जो किसी भी IGNOU course में Admission एडमिशन चाहते हैं, वे online ही apply कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल website (https://ignouadmission.samarth.edu.in ) पर खुद को register करना है।
जबकि जो पहले से पंजीकृत हैं, वे केवल ID-password के साथ लॉगिन कर सकते हैं।
इससे वे जुलाई 2021 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।
applicant Website से कार्यक्रमों का पूरा विवरण भी download कर सकते हैं। (download details to apply)