चंडीगढ़ , 17 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के साथ साझा की और उनसे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के नए पद सृजित करने बारे चर्चा की।
उन्होंने नए सत्र में लागू की गई शिक्षा नीति 2020 के बारे में भी जानकारी दी। कुलपति ने मुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय में पधारने के लिए निमंत्रण दिया।