चंडीगढ़, 29 सितंबर। पंजाब राज्य के नवनियुक्त परिवहन मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने अगले दो दिनों में बस स्टैंडों में नाजायज कब्ब्ज़ोंजे हटाने के निर्देश दिए हैं।
वे यहां अधिकारियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बस स्टैंडों में लोगों द्वारा किए नाजायज कब्ज़े न सिर्फ़ बसों को चलने में रुकावट बन रहे हैं, बल्कि साथ ही नाजायज तौर पर कारोबारी गतिविधियों करके सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं।
पंजाब के सभी डिपूओं के जनरल मैनेजरों और आरटीए की मीटिंग को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर विभाग की आय को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग के साथ धोखा करने वाले किसी भी अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत की कि बीते लम्बे समय से जिन ट्रांसपोटरों की तरफ से बकाया टैक्सों की अदायगी नहीं की गई, उनसे टैक्स वसूली को तेज किया जाए और टैक्स देने से आनाकानी करने वाले ट्रांसपोटरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर वड़िंग ने यह भी कहा कि परिवहन विभाग के कंडक्टर से लेकर उच्च अधिकारी तक अपनी ड्यूटी बिना किसी डर और भय से करें क्योंकि राज्य में बस सेवा नियमों के अनुसार ही चलाई जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य में चल रही सरकारी और प्राईवेट बसों की चैकिंग में भी तेज़ी लाई जाये।
उन्होंने राज्य के बस अड्डों और बसों की साफ़-सफ़ाई को यकीनी बनाने के भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने ज़िला डिपूओं में पड़े कबाड़ को भी अगले पंद्रह दिनों में नीलाम करने के हुक्म दिए हैं।