पठानकोट, 2 दिसंबर। पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे Arvind Kejriwal ने सीमावर्ती Pathankot में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) कर अपनी ताकत दिखाई।
केजरीवाल (Kejriwal) समेत Aam Adami Party (आम आदमी पार्टी) का थिंक टैंक इन दिनों पंजाब दौरे पर हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राज्य में घूमकर आम आदमी पार्टी के लिए जमीन पक्की करने में जुटे हैं।
आज Pathankot में तिरंगा यात्रा के दौरान सोसिदिया भी अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद थे।
पंजाब में आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान समेत तमाम विधायक भी तिरंगा यात्रा में दिखाई दिए।
Pathankot में केजरी के शो पर लगी तमाम दलों की निगाहें
केजरीवाल के Pathankot में तिरंगा यात्रा पर तमाम सियासी दलों की निगाहें लगी रहीं।
इधर, ‘तिरंगा यात्रा’ को शामिल केजरीवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगती यह सरजमीं शूरवीरों व योद्धाओं की धरती है।
उन्होंने कहा कि पठानकोट और गुरदासपुर से ही भारतीय फौज में सबसे अधिक जवान भर्ती होते हैं।
चन्नी पर केजरीवाल का पलटवार
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा काला अंग्रेज कहे जाने पर केजरीवाल ने भी पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि पंजाब की माताओं को अपना काला बेटा केजरीवाल और बहनों को काला भाई पसंद है।
क्योंकि मेरी नीयत काली नहीं, बल्कि साफ है। सभी जानते हैं कि किसकी नीयत काली है।’’
उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार बनेगी और यह काला व्यक्ति (केजरीवाल) सभी वादे पूरे करेगा।
केजरीवाल ने कहा कि चन्नी बौखला गए हैं और उन्हें गालियां निकाल रहे हैं।
सस्ते कपड़े पहनने वाला और काले रंग का व्यक्ति बोल रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि उनका रंग काला गांव-गांव और धूप में घूमकर हुआ है।
दिल्ली के Dy. CM Manish Sisodia ने कहा कि आप सरकार बनने पर यहां कनाडा से भी अच्छी एजूकेशन मिलेगी।
इधर, स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हुई ‘तिरंगा यात्रा’ बाजारों से होती हुई डलहौजी रोड पर ढांगु चौक में खत्म हुई।