जि़ला खज़ाना कार्यालयों की कारगुज़ारी और बेहतर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे को मज़बूत किया जायेगा- हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़, 27 जुलाई
पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि राज्यभर के जि़ला खज़ाना दफ़्तरों की कारगुज़ारी में और सुधार लाने के लिए इनके बुनियादी ढांचे को और मज़बूत किया जायेगा।
पंजाब स्टेट खज़ाना कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ यहां वित्त एवं योजना भवन में मीटिंग दौरान वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इन दफ़्तरों को आधुनिक कंप्यूटर और अन्य आवश्यक समान मुहैया करवाने के इलावा जहा भी ज़रूरत होगी नवीनीकरण किया जायेगा। उन्होंने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को कहा कि इस संबंधी अपने सुझावों और मांगों से विभाग को अवगत् करवायें।
इस दौरान वित्त मंत्री ने खज़ाना शाखा के आधिकारियों से एसोसिएशन द्वारा दिए मांग पत्र में दर्ज मांगों संबंधी विस्तार में चर्चा की और उनकी उचित मांगों की पूर्ति के लिए कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी की समय पर पदोन्नित यकीनी बनाई जाये। उन्होंने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को कहा कि सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वह अपने साथी कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाए।
इस मीटिंग में सचिव खर्चा-कम-डायरैक्टर खज़ाना जनाब मोहम्मद तैय्यब और एडिशनल डायरैक्टर खज़ाना श्रीमती सिमरजीत कौर भी उपस्थित थे।