चंडीगढ़, 17 अगस्त। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने paper leak व बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला था।
पार्टी ने पिछले 6 साल में हुए सभी paper leak मामलों पर राज्यपाल को जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट,1952 के तहत आयोग बनाकर जांच करवाने की उठाई।
ज्ञापन में भाजपा शासन के दौरान लीक हुए भर्ती पेपरों का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया।
इनमें पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा, बी. फार्मेसी परीक्षाएं शामिल हैं।
इसी तरह इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, क्लर्क भर्ती परीक्षा, ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट परीक्षा के भी मुद्दे उठाए।
इसके अलावा कुछ अन्य परीक्षाओं के मुद्दे उठाकर मामलों की जांच की मांग की गई।
इनेलो ने इस मामले में करोड़ों रुपए के घाटाले होने की आशंका जाहिर की।
पार्टी ने paper leak समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा
इनेलो नेता ने कहा कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली भाजपा सबसे बेईमान व भ्रष्ट लोगों की पार्टी के रूप में उभरी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किए गए हैं।
भाजपा के छह साल के शासनकाल में एक दर्जन से ज्यादा paper leak घोटाले हुए हैं जिसमें करोड़ों रुपए लोगों से लूटे गए।
दिखावे के लिए एक बार आयोग चेयरमैन को सस्पेंड किया गया था।
जिन्हें कुछ समय बाद बहाल कर दिया गया।
चार बेकसूर कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
पत्रकारों द्वारा किसानों के मुद्दों पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा से मिली हुई है।
भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।