चंडीगढ़, 1 नवंबर। पंजाब में सिंचाई के लिए Underground pipeline बिछाने के लिए पैसा जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सरकार ने इस विशेष प्रोजेक्ट के लिए 10 करोड़ रुपए जारी करने ही हिदायत दी है।
पंजाब के जल संरक्षण मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने पिछले दिनों इस मुद्दे को उठाया था।
उन्होंने वादा किया था कि खेतीबाड़ी के लिए सरकार तुरंत ठोस कदम उठाएगी।
Underground pipeline बिछाने के काम तुरंत करने की हिदायत
राणा गुरजीत सिंह ने एग्रीकल्चर विभाग के डायरेक्टर को तुरंत इस दिशा में काम शुरु करने की हिदायत दी।
मंत्री ने एक हाईलेवल मीटिंग में कहा कि एफसी (एग्रीकल्चर) आरकेवीवाई व सीडीपी फंडों को तुरंत जारी करें।
उन्होंने कहा कि मृदा और जल संरक्षण विभाग के प्रोजेक्टों के लिए बकाया फंड भी जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएंग।
आरकेवीवाई /सीडीपी के तहत बागवानी प्रोजैक्ट को प्रमुख प्राथमिकता दी जाए।
इसलिए ज़रुरी फंड बाग़बानी विभाग को जारी किए जाने चाहिए।
चिफ कंजर्वेटर ऑफ सॉयल राजेश वशिष्ठ ने इस दौरान विभाग की गतिविधियों पर अपडेट दिया।