चंडीगढ़, 26 अक्टूबर। Hisar Airport के रनवे को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Hisar Airport पर यह निर्देश हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने साइट का निरक्षण करते हुए दिए।
उन्होंने रनवे की एक्सटेंशन को देखा और अफसरों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त चंद्रशेखर व डीसी डा. प्रियंका सोनी ने सीएम को पूरा अपडेट दिया।
सीएम ने तलवंडी मार्ग के करीब रनवे एक्सटेंशन पर कुछ वक्त भी बिताया।
इंटीग्रेटेड एविएशन हब के ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप के सीनियर मेंबर कैप्टन राजेश प्रताप सिंह ने अबतक चली प्रक्रिया की जानकारी दी।
Hisar Airport पर चल रहा है यह काम
उन्होंने बताया कि रनवे के एक्सटेंशन व कंस्ट्रक्शन के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
इसके अलावा हाई टेंशन पॉवर लाइन की शिफ्टिंग, सब-स्टेशन की स्थापना का काम चल रहा है।
बरवाला रोड से वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है।
इसके अलावा ऑब्जरवेशन होम शिफ्टिंग, कैट लाइटिंग का काम हो रहा है।
उन्होंने बतायाकि जलापूर्ति चैनल की शिफ्टिंग व टर्मिनल तथा अन्य भवन निर्माण भी हो रहा है।
साथ ही बाउंड्री वॉल सहित अन्य परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है।
इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग भी मौजूद रहे।
इसके अलावा डीआईजी बलवान सिंह राणा, एचएसवीपी प्रशासक राजेश जोगपाल भी उपस्थित रहे।