धर्मशाला, 12 दिसंबर। हिमाचल सरकार प्रदेश में Gujjar community को बेहतर नस्ल के मवेशी दिलवाने की तैयारी में है।
( The Himachal government is in the process of getting better breed cattle for the Gujjar community in the state.)
इस सिलसिले में पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुज्जर समुदाय (Gujjar community) के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
(He said that the state government was committed for the development of the Gujjar community.)
यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि गुज्जर समुदाय के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
Gujjar community को मिलेंगे बेहतर नस्ल के मवेशी
सीएम ने कहा कि गुज्जर समुदाय मुख्य रूप में पशुपालन व दुग्ध उत्पादन से जुड़ा हुआ है।
इस लिए गुज्जर समुदाय को इससे जुड़ी नवीनतम तकनीक (state of the art technology) दी जानी चाहिए।
नवीनतम तकनीक अपनाने से इस समुदाय की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
उन्होंने पशुपालन विभाग को इस सिलसिले में निर्देश भी दिए।
सीएम ने अफसरों से कहा कि गुज्जर समुदाय (Gujjar community) को बेहतर नस्ल के मवेशी दिए जाएं।
ताकि वे अपने पशुओं से बेहतर आय (Income) प्राप्त कर सकें।
सीएम ने गुज्जर समुदाय को अपने बच्चों की एजूकेशन पर विशेष ध्यान देने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में समुदाय को हर संभव सहायता देगी।
सीएम ने अधिकारियों को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस समुदाय के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षा देना जरूरी है।
सीएम ने कहा कि साल 2003 में राज्य सरकार ने समुदाय को जनजातीय दर्जा दिया था।
(The CM said that in the year 2003, the state government had given tribal status to the community.)
इसके बाद इस समुदाय के विकास के लिए कई कदम उठाए गए।
उन्होंने कहा कि आज जनजातीय क्षेत्र के लोगों की स्थिति अन्य सभी राज्यों से बेहतर है।
इस मौके पर जनजातीय विकास मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा ने भी अपने विचार रखे।
मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, एसीएस, प्रशासनिक सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।