सुंदरनगर, 30 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत जरोल में 52.44 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने जरोल में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एचपीएमसी के विक्रय केंद्र और ग्राम पंचायत चुरड़, चामुखा, बैला, टिहरी, बरोटी, जाम्बला इत्यादि की शेष बची बस्तियों के लिए 11.83 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण किया।
जयराम ठाकुर ने जल शक्ति उप-मण्डल सुन्दरनगर के तहत 10 ग्राम पंचायतों के शेष बचे घरों को 2.12 करोड़ रुपये की लागत से नल से जल प्रदान करने के कार्य, बोबर व जरोल ग्राम पंचायतों में 78 लाख रुपये की लागत की तालही जलार्पूिर्त योजना के सुधार कार्य और 36.59 करोड़ रुपये की लागत से लुंडा व समौन जलापूर्ति योजनाओं, उठाऊ जलापूर्ति योजना जंदरौन बेह की धार, थलगधार जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य की आधारशिलाएं रखीं।
मुख्यमंत्री ने जरोल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 46 साल के लम्बे अन्तराल के बाद पिछले साल एचपीएमसी ने तीन करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया। बागवानों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब, आम और नींबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्य में एक रुपया प्रति किलो की वृद्धि की है।
उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र तीव्र गति से उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चुरड़ में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग व पुुंगणू में राज्य विद्युत बोर्ड का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, प्राथमिक पाठशाला नलीनी को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, बेह की धार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और ग्राम पंचायत जरोल में खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की।
इसके बाद उन्होंने 126.05 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद डैहर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांगू में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर को 50 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में अपग्रेड करने, तलेली में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, प्राथमिक पाठशाला मझास को माध्यमिक पाठशाला व पशु औषधालय तलेली को पशु अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने, डैहर में पार्किंग का निर्माण करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरीकोटी में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने, ग्राम पंचायत बटवारा में पटवार सर्कल खोलने, डैहर में स्थाई पुलिस चैकी खोलने और क्षेत्र के लोगों के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की घोषणा की।