पंचकूला, 29 अक्तूबर। national unity day के उपलक्ष में जन औषधि मित्र सम्मेलन पंचकूला में आयोजित हुआ।
इसका आयोजन प्रधानमंत्री भारतीय जनओषधि परियोजना के तहत हुआ।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।
national unity day पर स्पीकर ने यह बात कही
गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय एकता सप्ताह लौह पुरूष बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की दुनिया में सबसे उंची प्रतिमा का अनावरण किया था।
सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई भी।
उन्होंने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में मार्गदर्शन किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में गरीबों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं।
इसी कड़ी में 736 जिलों में लगभग 8400 भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं।
जबकि हरियाणा में 220 जन ओषधि केंद्र हरियाणा प्रदेश में खोले गए हैं।
इनमें पंचकूला के 2 जन औषधि केंद्र शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन जन ओषधि केन्द्रों में देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज दवाई भी जीवन का हिस्सा बन गई है।
गुप्ता ने कहा कि मौजूदा दौर में लोग अनेकों बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
लोग दवाइयों में घर के बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा खर्च कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र खुलने से गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को कई दवाइयों पर 60 से 70 प्रतिशत तक धन की बचत होती है।
उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली सभी जेनरिक दवाइयां डब्ल्यूएचओ और जीएमपी प्रमाणित कंपनियों से खरीदी जाती हैं।
इस कार्यक्रम में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे।
जबकि सेक्टर-6 के जनओषधिय केंद्र के संचालक अनिल गिल सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे।