चंडीगढ़, 23 अगस्त। जींद में नया बस स्टैंड अगले 30 दिन में शुरु हो जाएगा। बस स्टैंड को हरियाणा के पीडब्ल्यूडी विभाग ने बनाया है।
यह घोषणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस अड्डे पर पीने के पानी का कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नए बस अड्डे के साथ सर्विस-लेन भी बनाई जाएगी ताकि बसों को अड्डे में एंट्री व एग्जिट के समय परेशानी का सामना न करना पड़े।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बस स्टैंड नेशनल हाईवे पर बनाया गया है इसलिए बस अड्डे में एंट्री व एग्जिट के लिए नेशनल हाईवे के साथ सर्विस-लेन का निर्माण आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय मंडल के कार्यकारी अभियंता द्वारा 929.12 लाख रुपए उक्त सर्विस-लेन की लागत का अनुमान भेजा गया है परंतु अभी तक परिवहन विभाग जींद के महाप्रबंधक द्वारा यह राशि जमा नहीं करवाई गई है। लागत राशि के जमा करवाने पर जल्द ही सर्विस-लेन बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि नए बस अड्डे में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए भी परिवहन विभाग को लागत राशि जनस्वास्थ्य विभाग को जमा करवानी है।
दुष्यंत चौटाला ने आश्वासन दिया कि उक्त दोनों विभागों द्वारा लागत राशि जमा करवाने के बाद जल्द से जल्द कार्य पूरा करके बस अड्डे को परिवहन विभाग को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।