धारुहेड़ा नगर पालिका उपचुनाव के लिए जेजेपी ने कसी कमर
चंडीगढ़, 4 सितंबर। धारुहेड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए 12 सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।
भाजपा-जजपा के सांझे उम्मीदवार जेजेपी नेता राव मान सिंह को इस चुनावी मैदान में जीत हासिल करवाने के लिए जेजेपी ने अपने वरिष्ठ नेताओं की 10 सदस्यीय एक कमेटी का गठन कर दिया है और इनकी देखरेख में चुनाव प्रचार संचालन व बीजेपी संगठन के साथ समन्वय स्थापित करने का काम किया जाएगा।
जेजेपी द्वारा गठित कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप धानक, प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार, पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व विधायक गंगा राम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल व जेजेपी नेता महेश चौहान शामिल है।
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के सांझे प्रत्याशी राव मान सिंह ने दो सितंबर को दोनों दलों के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।