समस्या समाधान टीम के “पेड़ लगाओ – पर्यावरण बचाओ” अभियान का संयुक्त आयुक्त गुरिंदर सिंह सोढ़ी ने किया शुभारंभ
चंडीगढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर की समाज सेवी संस्था समस्या समाधान टीम ने चंडीगढ़ के विभिन्न भागों में “पेड़ लगाओ – पर्यावरण बचाओ” अभियान के तहत नीम के 501 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। आज इस अभियान की शुरुआत इंदिरा कॉलोनी के ग्रीन बेल्ट में संयुक्त आयुक्त गुरिंदर सिंह सोढ़ी द्वारा नीम का पौधा लगाकर की गई। इस मौके पर एरिया पार्षद सुमन शर्मा और संत हरी पब्लिक स्कूल के संस्थापक अंतरजोत सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नीम का पौधा लगा कर पर्यावरण बचाने की मुहिम में सहयोग दिया । समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ के अजय गुप्ता और नीरज ने कहा कि जिस हिसाब से जलवायु परिवर्तन हो रहा है और धरती के निचे से जल स्तर तेजी से घट रहा है वो दिन दूर नहीं जब धरती पर मानव जीवन विकट स्थिति का सामना करेंगे और इन सब से बचने के लिए सिर्फ एक ही उपाय है “पेड़ लगाओ” इसलिए हमने ये “ पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ” अभियान की शुरुआत की है।
इस मौके पर टीम के विक्रम विक्की और रमेश ठाकुर ने लोगों से अपना शहर और पर्यावरण बचाने के लिए प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने का वचन दिलवाया । इसके इलावा इस मौके पर समस्या समाधान टीम के ओंकार सिंह सैनी, मनोज शुक्ला,अरविंद दूबे, एके सूद,धर्मेंद्र,ईडब्ल्यूएस प्रधान रवि पासवान,समाजसेवी हर्ष शर्मा,सोनू शर्मा, एमओएच विभाग से चीफ गुरमीत सिंह राणा,इंस्पेक्टर मंजीत सिंह,इंस्पेक्टर सिद्धार्थ और सुपरवाइजर सोनू बिडलान आदी मौजूद रहे।