चंडीगढ़, 5 नवंबर। अब आप देवभूमि हिमाचल स्थित कांगड़ा शक्तिपीठों (Kangra Shakti Peeth) का घर बैठे Live Telecast के जरिए आरती दर्शन कर सकेंगे।
आरती दर्शन का लाइव टेलीकास्ट श्री ज्वाला जी, श्री ब्रजेश्वरी व श्री चामुण्डा जी मंदिरों से शुरु हो गया है।
यह उन श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जो Kangra Shakti Peeth (कांगड़ा की शक्तिपीठों) में अपनी आस्था रखते हैं।
कांगड़ा के ये तीनों शक्तिपीठ पर हर साल श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है।
लेकिन, कोरोना महामारी के दौरान श्रद्धालु इन पीठों पर नहीं आ पा रहे थे।
हालांकि कोरोना की स्थिति में सुधार के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यहां दर्शन की इजाजत मिल गई है।
इस कारण श्रद्धालु काफी संख्या में इस ओर आए हैं।
Kangra Shakti Peeth से Live Telecast के timings जानिए
कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों पर आरती दर्शन के लाइव टेलीकास्ट के लिए टाइम फिक्स कर दिया गया है।
कांगड़ा के डीसी डा. निपुण जिंदल के अनुसार इसके लिए पुख्ता इंतजाम हो गए हैं।
श्री ज्वालामुखी मंदिर (Shri Jwala Ji Temple)
श्री ज्वालामुखी मंदिर की आरती रोजाना (सर्दियों) में शाम (evening) 8.30 से 9 बजे तक होगी।
जबकि गर्मियों के मौसम में 9.30 बजे से 10 बजे तक होगी।
श्री ब्रजेश्वरी मंदिर (Shri Brajeshwari Temple)
ब्रजेश्वरी मंदिर की आरती (सर्दियों में) सुबह 6 बजे से 7 बजे तक लाइव टेलीकास्ट की जाएगी
जबकि गर्मियों में सुबह 5 बजे से 6 बजे तथा सर्दियों और गर्मियों में शाम 7 से 8 बजे लाइव टेलीकास्ट होगा।
श्री चामुण्डा मंदिर (Shri Chamunda Temple)
श्री चामुण्डा मंदिर से आरती दर्शन का live Telecast (लाइव टेलीकास्ट) सर्दी व गर्मियों में रोजाना सुबह 8 से 8.30 बजे तक होगा।
जबकि सर्दियों के मौसम में शाम 6.30 बजे से 7 बजे के बीच होगा।
इसी तरह गर्मियों में शाम 8 बजे से 8.30 बजे तक होगा।
सीएम जयराम ठाकुर ने किया Live Telecast का शुभारंभ
हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिले के तीन शक्तिपीठों से आरती के लाइव टेलीकास्ट का शुभारंभ किया।
इससे पूर्व उन्होंने मंदिर में शीश नवाया और पूजा अर्चना की।
उन्होंने ज्वालाजी न्यास परिसर में स्थापित संत आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन भी किए।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के श्री केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया।
इस मौके पर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।
समारोह में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सांसद किशन कपूर ने भी भाग लिया।