बठिंडा, 29 अक्तूबर। आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पंजाब के business world के सामने वादों की गठड़ी खोल दी है।
उन्होंने वादा किया है कि सूबे में आप की सरकार बनने पर business world की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी होगी।
बठिंडा दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने व्यापारियों के सामने अपना विजन रखा।
कारोबारियों के साथ केजरीवाल की बातचीत कार्यक्रम में उन्होंने इस वर्ग को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने इस दौरान पंजाब की कांग्रेसी सरकार पर जमकर हमले किए।
केजरीवाल ने सूबे में करप्शन, क्राइम, इंस्पेक्टरी राज व माफिया राज को लेकर सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर पंजाब इन तमाम समस्याओं से मुक्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब को भी ईमानदार सरकार देंगे।
business world से ये किए वादे
केजरीवाल ने व्यापारियों की समस्याएं सुनते हुए दो घोषणाएं कीं।
पहली घोषणा में उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2022 के बाद हर व्यापारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी।
उन्होंने कहा कि, डरना छोड़ दो और व्यापार व उद्योग के विकास के लिए अभी से योजनाबंदी शुरू कर दो।
दूसरी घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी एक ईमानदार सरकार देंगे।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कांग्रेस, अकाली व भाजपा को बहुत मौके दिए हैं।
अब एक मौका आम आदमी पार्टी को भी देकर देखो।
उन्होंने कहा, एक बार मौका दीजिए फिर दिल्ली की तरह `आप’ की सरकार को कोई भी नहीं हिला सकेगा।
केजरीवाल ने कहा कि हम अन्यों की तरफ पैसे मांगने नहीं बल्कि आपको सरकार में हिस्सेदार बनाने आए हैं।
इस लिए आप ईमानदार सरकार में पार्टनर बनें।
आप के कन्वीनर ने कहा कि पंजाब में व्यापारी-कारोबारी डर में जी रहे हैं।
उन्होंने व्यापारियों से पूछा कि जो-जो टैक्स क्या है? पुलिस आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती?
उन्होंने आरोप लगाया कि चन्नी सरकार के पास न अच्छी नीयत और न ही नीति है।
इस कारण पंजाब में करीब 2700 होटल बंद हो गए और हजारों उद्योग पंजाब से बाहर पलायन कर गए।