चंडीगढ़: 29 जून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहे पंजाब में केजरीवाल के दौरे के साथ ही सियासत गर्म हो गई है।
केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ के दौरे पर थे और इससे पहले ही उनकी पार्टी का पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस से भी विवाद शुरु हो गया था।
केजरीवाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के वोटरों को लुभाने के लिए कई वायदे किए। इनमें बिजली से जुड़ा मुद्दा प्रमुख रहा।इसके जवाब में भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अरविन्द केजरीवाल द्वारा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा पर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल को पता है कि उन्होंने दिल्ली वासियों से किए वादे पूरे नहीं किए, जिसके चलते इस बार दिल्ली चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है।
इसलिए वो अपना आधार बचाने के लिए दूसरे राज्यों की तरफ मुँह कर रहे हैं और वहां भी दिल्ली की जनता के साथ बोले गए झूठ को बोल कर जनता को गुमराह कर रहे है, लेकिन पंजाब की जनता उनके इन झूठे वादों पर एतबार नहीं करेगी। उन्होंने कहाकि केजरीवाल खुली आँखों से मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं।
शर्मा ने कहाकि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ‘बिजली हाफ-पानी माफ़’ का वादा किया था, लेकिन दिल्ली सरकार पटेल नगर के नेहरु नगर के घरों में बिजली के 20,000 से लेकर 25,000 रूपये प्रति महिना बिल भेज रही है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने हर घर को 20,000 लिटर फ्री पानी देने का वादा किया था, लेकिन दिल्ली सरकार वहां की जनता को 25,000 से लेकर 2,00,000 रूपये तक पानी के बिल भेज रही है। दिल्ली की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और केजरीवाल उन्हें छोड़ अब पंजाब में भी वही चुनावी वादों की बारिश करने लगे हैं। शर्मा ने कहाकि पंजाब के लोग बहुत समझदार हैं और वो केजरीवाल के झूठ से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं और उसे पंजाब की सत्ता में कभी घुसने नहीं देंगें।