खरड़, 26 नवंबर। चुनावी तैयारियों में लगी Punjab की चन्नी सरकार ने Kharar को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है।
CM Charanjeet Singh Channi ने आज Kharar में 127.54 करोड़ रुपए की लागत वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
उन्होंने घड़ूंआं को पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान भी किया।
सीएम ने यह भी घोषणा की कि खरड़ में एक सब तहसील भी बनाई जाएगी।
Kharar ने मुझे सबकुछ दिया है – चन्नी
सीएम चन्नी ने अपने इस दौरे को अपनी घर वापसी बताते हुए कहा कि खरड़ ने उनको सब कुछ दिया है।
उन्होंने कहा कि जो वह आज हैं, यह सब Kharar की देन है।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपना राजनैतिक सफर खरड़ से ही शुरू किया था।
मैं शहर के कोने-कोने से वाकिफ हूं।
उन्होंने कहा कि खरड़ के लोगों ने मेरे प्रति अथाह प्यार जाहिर किया है।
मैं यहाँ से पार्षद चुना गया और इसके प्रधान के तौर पर सेवा की तो हर बार मेरी वोट प्रतिशतता बढ़ती रही।
उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा खरड़ के लोगों के ऋणी रहेंगे।
उन्होंने काऊंसलरों को पूरी निष्ठा से काम करने और खास करके नाजायज कब्ज़ों से सख्ती से निपटने के लिए भी कहा।
इलाके को ऊंचे विकास की राह पर लेकर जाएंगे – सीएम
सीएम ने कहा कि विकास प्रमुख परियोजनाएं इस क्षेत्र की निहाल कर देंगी।
वे इलाके को विकास की ऊंचाई पर लेकर जाएंगे।
सीएम ने कहा कि सरोवर का सौन्दर्यीकरण करना उनका सपना था। अब ये सपना पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।
इस सम्बन्धी विकास बोर्ड का गठन किया गया है और पर्यटन विभाग इस प्रोजैक्ट की निगरानी करेगा।
उन्होंने गांव बडाली के लिए कम्युनिटी सैंटर बनाने का भी ऐलान किया।
इस मौके पर Kharar से पूर्व विधायक बीर दविन्दर सिंह भी मौजूद थे।