चंडीगढ़, 2 सितंबर। हरियाणा कांग्रेस की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर 28 अगस्त को किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज को लेकर करनाल के जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है।
रिपोर्ट सौंपने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है।
यह जानकारी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने यहां जारी बयान में दी।
कुमारी सैलजा ने आयोग के कदम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इस कदम से किसानों को न्याय मिलेगा।
सैलजा ने कहा कि आयोग के इस कदम के बाद उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन बिना लीपापोती किए रिपोर्ट सौंपेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिला था।
पार्टी ने आयोग से मांग की थी कि लाठीचार्ज को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मुकदमे दर्ज किए जाएं।
सैलजा ने कहा कि 28 अगस्त को जो घटित हुआ वो शर्मनाक है। कई बार यह सरकार ऐसा कर चुकी है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।