चंडीगढ़, 27 सितंबर। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य जारी है और इसी कड़ी में प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 22 लाख 94,084 पात्र व्यक्तियों का कोविड-19 का वैक्सीनेशन हो चुका है।
विज ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 2,22,94,084 लोगों में में 1,62,70,137 लोगों को कोविड की पहली डोज तथा 60,23,947 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्श आयु वर्ग के 1,22,27,596 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है। इस श्रेणी में से 98,36,818 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इसी प्रकार, 23,90,778 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
विज ने बताया कि इसी प्रकार, 45 से 60 साल की आयु वर्ग के कुल 51,36,631 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है और जिसमें से 34,54,356 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इसी प्रकार, 16,82,275 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 39,41,670 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है और जिसमें से 24,74,753 लोगों को पहली डोज लगाई गई। इसी प्रकार, 14,66,917 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
विज ने बताया कि अब तक फं्रटलाईन वर्करों की श्रेणी में 4,95,624 वर्करों को वैक्सीनेट किया जा चुका है जिसमें से 2,51,681 को पहली डोज लगाई जा चुकी है तथा 2,43,943 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
इसी प्रकार, अब तक हैल्थकेयर वर्करों की श्रेणी में 4,92,563 को वैक्सीनेट किया जा चुका है जिसमें से 2,52,529 को पहली डोज लगाई जा चुकी है तथा 2,40,034 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।