कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा एनईपी 2020 के यूजी प्रथम सेमेस्टर की डेट-शीट भी जारी कर दी गई है
चंडीगढ़ , 29 दिसम्बर – कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा एनईपी 2020 के यूजी प्रथम सेमेस्टर की डेट-शीट भी जारी कर दी गई है।इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने एनईपी 2020 को सभी महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 से लागू कर दिया है व इस कड़ी में विश्वविद्यालय एनईपी 2020 को लागू करने वाला देश व प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय बन गया है।
उन्होंने बताया कि एनईपी 2020 के लिए आईयूएमएस पोर्टल 29 दिसम्बर, 2023 से परीक्षा फॉर्म व ऑनलाइन फीस लेने हेतु खोल दिया गया है व 4 जनवरी, 2024 तक सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरवाने होंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 28 दिसंबर, 2023 को सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई थी व परीक्षा फार्म भरने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया था तथा इससे संबंधित यूजर मेनुअल तैयार करके सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को ई-मेल के माध्यम से भेजा जा चुका है।
एनईपी 2020 के तहत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 जनवरी, 2024 से शुरू होंगी जिसकी डेट-शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर व विद्यार्थियों के सूचनार्थ सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा चुकी है। ये परीक्षाएं सायं काल सत्र में दोपहर 1ः45 से 4ः45 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के सफल व नकल रहित संचालन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा ऑब्सवर नियुक्त किये जाएंगे।