चंडीगढ़, 13 अगस्त। वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान राज्य की GST collection में 1714.35 करोड़ रुपए की कलेक्शन के साथ लुधियाना और 34 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ फरीदकोट डिवीजन पंजाब भर में सबसे अग्रणी रहे।
आज यहाँ यह जानकारी साझा करते हुए विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसी समय के दौरान GST collection में 981 करोड़ रुपए की कलेक्शन के साथ रोपड़ डिवीजन और 27 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ फिरोजपुर डिवीजन राज्य भर में दूसरे स्थान पर रहे।
चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान अलग-अलग डिवीजनों में GST collection की दर्ज की गई वृद्धि दर संबंधित आंकड़े साझे करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले इसी समय के दौरान फरीदकोट डिवीजन ने 34 प्रतिशत, फिरोजपुर डिवीजन ने 27 प्रतिशत, जालंधर डिवीजन ने 22 प्रतिशत, अमृतसर डिवीजन ने 21 प्रतिशत, लुधियाना डिवीजन ने 20 प्रतिशत, पटियाला डिवीजन ने 14 प्रतिशत की वृद्धि दर और रोपड़ डिवीजन ने 1 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की।
एकत्रित की गई कुल GST राशि के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान लुधियाना ने सबसे अधिक 1714.35 करोड़ रुपए, रोपड़ ने 981 करोड़ रुपए, जालंधर ने 680.84 करोड़ रुपए, फरीदकोट डिवीजन ने 472.56 करोड़ रुपए, अमृतसर ने 449.69 करोड़ रुपए, पटियाला ने 348.26 करोड़ रुपए और फिरोजपुर डिवीजन ने 203.31 करोड़ रुपए का GST collection किया।
प्रवक्ता ने बताया कि वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व अधीन कराधान विभाग की कुछ दिन पहले हुई बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने अलग-अलग डिवीजनों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर बनाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाला GST compensation समाप्त होने के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार राज्य को वित्तीय पक्ष से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।