चंडीगढ़, 20 अक्तूबर। Fruits-Vegetables के बाग लगाकर मुनाफा कमाएं। जी हां, मौजूदा दौर में पैसा कमाने का यह भी जरिया है।
परंपरागत खेती में जोखिम के मुकाबले बागवानी मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।
हरियाणा में अब नए बाग लगाने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
इस Government Scheme के अनुसार Fruits अमरूद के बाग लगाने पर 11 हजार 500 रुपये का अनुदान मिलेगा।
नींबू के बाग लगाने पर 12 हजार रुपये व आंवला के बाग पर 15 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है।
इस अनुदान योजना के तहत एक किसान 10 एकड़ तक बाग लगा सकता है।
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि किसानों की आय को दोगुणा करने में बागवानी फायदेमंद है।
सरकार बागवानी से जुड़ी कई scheme चला रही है।
बागवानी की फसलों को नुकसान की भरपाई के लिए बागवानी बीमा योजना भी लागू हो चुकी है।
यह योजना Fruits-vegetables, व मसालों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम से मुक्त रखेगी।
यह फसल लागत की भरपाई करने में कारगर साबित होगी।
Fruits-Vegetables के बाग लगाने के इस तरह मिलेगा अनुदान
इस गवर्नमेंट स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसान जमीन के कागजात जरूरी हैं।
साथ में बैंक कॉपी व आधार कार्ड के साथ जिला बागवानी कार्यालय जाना होगा।
जिन किसानों ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन को अपनाया है उनको सुविधा मिलेगी।
मिशन के नियमों के अनुसार 2021 में अमरूद, आंवला व नींबू के बाग लगाने वाले अनुदान के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में लंबे अर्से से परंपरागत खेती में जोखिम देखते हुए बागवानी को बढ़ावा दे रही है।
राज्य में बागवानी से जुड़ी योजनाओं को जिला स्तर पर प्रोत्साहित करने लिए काम चल रहा है।
इसके लिए एकीकृत बागवानी मिशन के तहत कई कदम उठाने का दावा सरकार कर रही है।
कुलमिलाकर यदि किसान इस विकल्प पर गंभीरता दिखाते हैं तो यह आय का जरिया बन सकता है।

