ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास के कार्य करवाये हैं। राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों का जीवन सरल बनाना है। इसी उद्देश्य से परिवार पहचान पत्र योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है।
प्रथम, ढाणी 400, धोतड़, सुलतानपुरिया, खारियां, घोड़ांवाली, गिंदड़ा, थेड़ मोहर सिंह आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव ढाणी – 400 में 50 लाख रुपये लागत से तैयार होने वाली दो आईपीबी गलियों व गांव खारियां के मेहता मौहल्ला में 48 लाख रुपये की लागत की दो आईपीबी गलियों की आधारशिला रखी।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधार करें।
उन्होंने कहा कि योग्यता एवं मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। सरकार ने सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया है, जिससे आज नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते अपितु उन्हें घर बैठे ही सभी प्रकार की लाभ मिल रहे हैं।