चंडीगढ़, 2 नवंबर। Faridabad सिविल हॉस्पिटल में MCH ब्लॉक बनेगा।
(MCH block will be built in Faridabad Civil Hospital.)
हरियाणा सरकार ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
(Haryana government has given in-principle approval for this.)
इस ब्लॉक में 200 बिस्तरों (200 beds in the block) की व्यवस्था की जाएगी।
फरीदाबाद के अस्पताल के लिए यह कदम उठाना वक्त की मांग बनी हुई थी।
दरअसल, यहां प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा पाई गई।
इसको देखते हुए Faridabad के अस्पताल में मातृ व सिशु अस्पताल (MCH) की जरूरत महसूस की गई।
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि सरकार बेहतर हैल्थ सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
हैल्थ के तंत्र (systems of health) को लगातार मजबूत करने के कदम उठाए जा रहे हैं।
उक्त ब्लॉक के अलावा NHM (National Health Mission) के तहत राज्य के 6 जिलों में एमसीएच विंग/ब्लॉक को मंजूरी दी गई है।
District Civil Hospitals पंचकूला, सोनीपत, पानीपत, Faridabad , पलवल में 5 MCH ब्लॉकों की स्थापना प्रक्रिया में है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान विभाग मेडिकल कॉलेज नलहड़ में एक MCH ब्लॉक बना रहा है।
(He informed that the Department of Medical Education and Research is making an MCH block at Medical College, Nalhar.)