चंडीगढ़, 1 जून। पंजाब सरकार ने Meritorious schools में टीचरों की भर्ती के लिए 11 अप्रैल को लिए गए टैस्ट के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है।
Punjab School Education Department के प्रवक्ता ने बताया कि Education Recruitment Board, Punjab ने मैरीटोरियस स्कूलों में Biology, Physics, Maths, Chemestry, Punjabi और English के साथ संबंधित अलग-अलग विषयों के 67 लैक्चररों और 13 DPI Teachers की भर्ती के लिए 9 अक्तूबर 2020 को इश्तिहार दिया था और इसके लिए 11 अप्रैल 2021 को इम्तिहान लिया गया था। प्रवक्ता के अनुसार ‘ऐन्सर की’ से संबंधित उम्मीदवारों की आपत्तियों के निपटारे के बाद यह नतीजा upload कर दिया गया है और उम्मीदवार अपनी ID Login करके नतीजा देख सकते हैं।