चंडीगढ़, 28 जून- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा’, ये शब्द ही नहीं बल्कि इनमें सुरक्षा और सावधानी का संदेश छिपा हुआ है । हमें कोरोना से सावधान और सजग रहने की जरूरत है। खुद का बचाव करते हुए अन्य को भी सावधान रहने के लिए प्रेरित करना है।
वे आज अम्बाला में अपने निवास स्थान पर इस विषय को लेकर लोगों बातचीत कर रहे थे। प्रदेश में ‘महामारी अलर्ट – सुरक्षित हरियाणा’ की व्यवस्था इस बात की ओर इशारा करती है कि कोरोना की चेन अब टूटने लगी है ।
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के दृष्टिगत सावधान और सजग रखना है। लॉकडाउन के सार्थक परिणाम सामने आए हैं, इसलिए हम सबको संयुक्त रूप से एकता के सूत्र में बंधकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना करना जरूरी है।