चंडीगढ़, 23 नवम्बर। पुलिस थानों से Gunmen की unauthorized deployment पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री Sukhjinder Singh Randhawa नाराज (angry) हैं।
उन्होंने इसका कड़ा नोटिस ले लिया है और ऑडिट रिपोर्ट तलब (summoned audit report) कर ली है।
जोन के IG व DIG लेवल के officers से थानों व पुलिस बटालियनों का ऑडिट (Audit of Police Stations and Police Battalions को कहा है।
इन अधिकारियों से 25 नवंबर तक रिपोर्ट तलब सरकार को सौंपने को कहा गया है।
कुछ अफसर लगा रहे थे थानों से बिना मंजूरी के Gunmen ड्यूटी
दरअसल, कुछ अफसर व कर्मचारी unauthorized तरीके से पुलिस थानों व बटालियनों से Gunmen की deployment कर रहे थे।
यह मामला मंत्री रंधावा के सामने आया तो उन्होंने आज इसपर कड़ा नोटिस ले लिया।
उन्होंने आगाह किया कि अब कोई भी अधिकारियों व कर्मचारी बिना निगरान अधिकारी की मंजूरी के अधिकार क्षेत्र से बाहर नहीं जाएगा।
मंत्री ने यह भी साफ किया कि अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो strict disciplinary action लिया जाएगा।
रंधावा ने कहा कि पुलिस बटालियनों /पुलिस थानों में से Gunmen की unauthorized deployment की जाती है।
यह बहुत serious matter है कि पुलिस अधिकारी /कर्मचारी बिना मंजूरी के अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि Punjab Police एक disciplined force है और ऐसी indiscipline नहीं सहन होगी।
गृह मंत्री ने प्रमुख सचिव गृह अनुराग वर्मा को इस सिलसिले में लिखित हिदायतें जारी कर दी हैं।
उन्होंने IG व DIG से कम से कम दो थानों का निजी तौर पर मैनपावर आडिट करने को कहा है।
Police force पर मंत्री की पूरी नजर
मंत्री रंधावा इससे पहले फोर्स में राज्य के युवाओं की भर्ती को नजरअंदाज किए जाने का नोटिस ले चुके हैं।
यह मुद्दा दरअसल तमाम विपक्षी दलों की तरफ से उठाया गया था।
इसके बाद रंधावा ने इस पर पुलिस फोर्स में भर्तियों पर एक रिपोर्ट तलब कर ली थी।
इसके अलावा मंत्री कुछ समय पहले पुलिस नाकों पर भी surprise checking कर चुके हैं।