हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा
चंडीगढ़, 23 सितंबर- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
श्रीमती कमलेश ढांडा ने आज कलायत में 689 लाख रुपये की तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी निगरानी में इन विकास परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं, ताकि आमजन को जल्द से जल्द इसका लाभ दिलाया जा सके।
राज्य मंत्री ने गांव मटौर में 287 लाख रुपये की राशि से मटौर से शिमला तक 5 किलोमीटर सडक के विस्तारीकरण, 267 लाख रुपये की लागत से लघु सचिवालय कलायत से नेशनल हाइवे तक वाया कैंची चौक 2.5 किलोमीटर सड़क मार्ग तथा 135 लाख रुपये की लागत से कपिलमुनि ड्रैन को कैंची चैक से सात एकड़ तक पक्का करते हुए कवर करने की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस दौरान मौजूद नागरिकों को विकास परियोजनाओं के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि लघु सचिवालय कलायत से कैंची चौक होते हुए नेशनल हाइवे तक 2650 मीटर का सड़क शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है।
जनवरी 2024 तक इस मार्ग के पुनर्निमाण होने से हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा। इसी प्रकार, मटौर से शिमला तक मार्केटिंग बोर्ड की सड़क को 12 फुट से 18 फुट बनाया जाएगा। फरवरी तक पूरी होने वाली इस सड़क से दोनों गांवों के लोगों को बहुत फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि कैंची चैक के पास कपिल मुनि ड्रेन को पक्का करते हुए कवर करने की मांग आसपास के दुकानदारों व मकान मालिकों द्वारा की जा रही थी। उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। अब 7 एकड़ के करीब कपिलमुनि ड्रेन के इस खण्ड का अगले छह महीने में निर्माण करवाया जाएगा, जिससे आमजन को बडी राहत मिलेगी।
श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत में ही एसटीपी के संशोधित पानी को अमीन ड्रेन में डालने की परियोजना का काम शुरू हो चुका है। इससे कलायत शहर में गंदे पानी को लेकर होने वाली परेशानी का निदान होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में बिना भेदभाव के विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जा रहा है, ताकि आमजन को इनका सीधा लाभ दिलाया जा सके।
उन्होंने श्री तीर्थ मटौर परिसर में बाबा सन्दोक दास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए व सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।