परिजनों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 14 दिसम्बर – हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रहे चौधरी नर सिंह ढांडा ने सामाजिक-राजनीतिक जीवन में सदैव उच्च आदर्श स्थापित किए। उनके दिखाए मार्ग पर न केवल राजनीति, अपितु सामाजिक क्षेत्र में भी लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। उनका जीवन स्वच्छ राजनीति और भेदभाव रहित परंपरा पर आधारित था और प्रदेश भर के लिए मिसाल है। यह कहना है महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं स्वर्गीय चौधरी नरसिंह ढांडा की धर्मपत्नी एवं हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा का। उन्होंने वीरवार को जिला कैथल के पैतृक गांव खेड़ी सिंबलवाली में पुत्र तुषार ढांडा, भाई दिलावर मलिक, राकेश मलिक व अन्य परिजनों सहित चौधरी नरसिंह ढांडा की पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उन्हें नमन करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि चौधरी नरसिंह ढांडा की प्राथमिकता हमेशा खेत में काम करने वाले किसान, मजदूर, ग्रामीण और वंचित का उत्थान करने की रही। एक आम किसान परिवार से निकलकर प्रदेश के राजनीतिक पटल पर उन्होंने अपनी ईमानदार छवि, आमजन की आवाज मजबूती से उठाने के संकल्प के तौर पर पहचान बनाई। श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि उनके सानिध्य में जो सामाजिक, राजनीतिक जीवन के पथ पर आगे बढ़ने तथा हर नागरिक की भलाई का काम करने की प्रेरणा ही आज मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि आज हम उनकी विचारधारा को आत्मसात करते हुए जनता के प्रति अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।