चंडीगढ़ , 29 नवंबर। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज हिसार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए 19 में से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए उन्होंने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए कहा कि शेष शिकायतों का समाधान भी समयबद्धता के साथ करवाया जाएगा।
इस बैठक में शिकायतकर्ता हिसार जिला के गांव शिकारपुर निवासी रणसिंह की शिकायत पर उनके गांव में डिपो होल्डर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता को लेकर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अर्बन एस्टेट -2 हिसार निवासी के.के सैनी द्वारा सहकारी समितियां से संबंधित शिकायत पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, अतिरिक्त उपायुक्त एवं एलडीएम की अध्यक्षता में जांच कर तथा रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव मुगलपुरा के ग्रामीणों की एक शिकायत का समाधान करते हुए कैबिनेट मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। अर्बन एस्टेट-2 हिसार निवासी ज्ञान चन्द गोयल की अवैध कालोनी की शिकायत पर एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी, जिला नगर योजनाकार तथा कष्ट निवारण समिति के सदस्य को शामिल कर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
पंवार ने मुल्तानी चौक निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर पशु डेयरी संचालकों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आजाद नगर निवासी महेन्द्र सिंह की प्लाट के मालिक का नाम बदलने की शिकायत पर कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। गांव सुलखनी निवासी रोशन लाल की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पाईप लाईन का लेवल ठीक करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता वेद प्रकाश की मिड-डे मील में गड़बड़ी की शिकायत पर हांसी विधायक विनोद भयाना, डिप्टी सीईओ जिला परिषद की कमेटी गठित कर मामले की रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आगामी बैठकों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और जनता से जुड़े मामलों पर स्पष्ट योजना और समाधान प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से ही प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी और नागरिकों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए गए विषयों पर नियमित रूप से समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी एजेंडा बिंदु को अनदेखा न किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए जनता के साथ संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने का प्रयास करें। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई और उनकी प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर हांसी के विधायक विनोद भयाना, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा भी मौजूद थे।