चंडीगढ़, 17 अक्तूबर। पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अमृतसर के बस स्टैंड पर छापा मारा।
इस दौरान 20 अलग-अलग ट्रांसपोर्ट की बसें जब्त की गई। इनमें एक बस ऑरबिट एविएशन की भी है।
वड़िंग ने जब से परिवहन का जिम्मा संभाला है, तब से वे दावा कर रहे हैं कि सख्ती का असर देखने को मिल रहा है।
पनबस और पेप्सु को 40 लाख रुपए रोजाना मुनाफा हो रहा है और उनका टारगेट 1 करोड़ रुपए प्रतिदिन मुनाफे का है।
मंत्री ने अमृतसर इंटरस्टेट बस स्टैंड और सिटी सेंटर, जहाँ कि ज़्यादातर यात्री बसें गैर-कानूनी ढंग से पार्क की जाती हैं, में छापा मारा।
इस मौके पर 20 अलग-अलग परिवहन कंपनियों की बसें ज़ब्त कीं , जिनमें ऑरबिट एविएशन की एक बस भी शामिल है।
राजा वड़िंग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि टैक्स की चोरी, नाजायज बसों और बस माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वड़िंग ने कहा कि जो भी बस पंजाब की सड़कों पर चलेंगी, वह टैक्स अदा करके ही चलेंगी।
उन्होंने बताया कि नाजायज बसों के विरुद्ध सख़्ती द्वारा पनबस और पैप्सू को 40 लाख रुपए रोज़ाना का लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कोशिश विभाग की रोज़ाना की आमदन एक करोड़ रुपए तक बढ़ाने की है।’’
मंत्री ने बस अड्डे पर सफ़ाई की कमी को लेकर अधिकारियों की खिंचाई की और कई स्थानों पर खुद सफ़ाई की।
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों और बसों की सफ़ाई भी उतनी ही ज़रूरी है, जितनी हमारे अपने घर की।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा हर पंद्रह दिनों पर की जाने वाली सफ़ाई मुहिम के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।
842 नयी बसें जल्द ही बेड़े में
सरकारी बसों की हालत बारे पूछे गए सवाल के जवाब में वड़िंग ने बताया कि 842 नयी बसें जल्द ही बेड़े में शामिल हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि आशा है कि महीने तक नयी सरकारी बसें सड़कों पर उतार दी जाएंगी।