चंडीगढ़, 11 सितंबर। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड लाने वाले मनीष नरवाल और सिल्वर मेडल के साथ-साथ ब्रांज मेडल जीतने वाले सिंहराज अधाना के घर पहुंच कर बधाई दी।
परिवहन मंत्री से मिलकर दोनों खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक के अपने अनुभव को सांझा किए और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने का आश्वासन दिया।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। खेल नीति के अनुसार सरकार की सभी सुविधाएं मेडल जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों को जल्द मिल जाएगी। परिवहन मंत्री ने दोनों खिलाड़ियों के परिजनों और उनके कोच को भी शॉल भेंट कर सम्मान व अभिनन्दन किया।
शर्मा ने कहा कि यह बल्लभगढ़ के लिए विश्व भर में बड़े गर्व की बात है कि एक ही स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले दोनों खिलाड़ी बल्लभगढ़ से हैं। शूटिंग के साथ-साथ दूसरी स्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खेल और खिलाड़ियों के प्रति बेहद गंभीर हैं, मेडल जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों को लगातार सम्मानित किया जा रहा है। नई खेल नीति और सरकार द्वारा दी जाने वाली सम्मान राशि की बदौलत प्रदेशभर से खेल से जुड़ी नई-नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को भविष्य में भी ऐसे ही उम्दा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।