चंडीगढ़, 1 नवम्बर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी corruption पर चोट मारने के लिए Mission clean शुरु करेंगे।
यह घोषणा उन्होंने पंजाब दिवस के मौके पर एक समारोह के दौरान की।
पंजाब दिवस पर उन्होंने अन्य घोषणाएं भी कीं।
इनमें सभी सरकारी वित्तीय लेन-देन सहकारी बैंकों के जरिए करने की घोषणा भी शामिल है।
चन्नी ने खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए भी बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि अब लोगों को सरकारी भाव ही रेत मिलेगी।
Mission clean के जरिए target पर आया corruption
चन्नी ने कहा कि इससे रिश्वतखोर अफसरों व कर्मचारियों की तलाश कर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
Mission clean के तहत खनन माफिया पर नकेल
उन्होंने कहा कि सरकार रेत की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
पुलिस मुलाजिमों की जिम्मेदारी दी है कि वे चैक करें कि हर एक को रेत 9 रुपए प्रति फुट के सरकारी भाव से मिले।
यदि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ एक्शन होगा।
हफ्ता लेना बंद करे Police
सीएम ने पुलिस प्रशासन को दो टूक कहा कि वे हफ्ता या महीना लेना बंद करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है।
पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार मित्र वाला होना चाहिए।
सीएम ने Vigilance को निर्देश दिए के वो corruption की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लें।
750 युवाओं को सौंपे नौकरी के पत्र
सीएम ने सहकारिता विभाग के विभिन्न संस्थाओं में नौकरी हासिल करने वाले 750 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
सहकारिता को बढ़ाने के लिए उन्होंने तमाम लेन-देन निजी बैंकों की बजाए सहकारी बैंकों से करने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि इस फैसले को लागू करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।
उन्होंने इस फ़ैसले को 15 दिनों में लागू करने का आश्वासन दिया।
एक लाख युवाओं की भर्ती का चल रहा है काम
सीएम ने कहा कि राज्य में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।
इसको जल्द पूरा करने के बाद और भर्ती भी की जाएंगी।
सीएम ने कहा कि तमाम भर्ती बिना किसी पक्षपात के मैरिट के आधार पर की जा रही है।