केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है: विधायक लक्ष्मण नापा
चण्डीगढ़, 01 दिसंबर- विधायक लक्ष्मण नापा ने शुक्रवार को फतेहाबाद के गांव अलीपुर बरोटा व हमजापुर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिल रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विधायक लक्ष्मण नापा ने सभी मौजूद लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा दिलाई और प्रगतिशील किसानों, छात्रों, स्वयं सहायता समूह में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक ने मौके पर ही लोगों को नये राशन कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किए। इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग, परिवार पहचान पत्र, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, आयुष्मान भवः, जिला समाज कल्याण विभाग, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, उज्ज्वला योजना, उधान आदि विभागों द्वारा स्टालें लगाई गई और मौके पर ही लाभ पात्रों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर अनेक अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।