उकलाना में 11 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से बनेगा आधुनिक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस: श्रम मंत्री अनूप धानक
चंडीगढ़, 26 अगस्त-
हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा है कि उकलाना में लगभग 11 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से करीब डेढ़ एकड़ जमीन में आधुनिक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनवाया जाएगा। यह रेस्ट हाउस पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। सरकार द्वारा इसकी प्रशासनिक अनुमति प्रदान कर दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
इस रेस्ट हाउस के बनने से उकलाना हल्के की जनता की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनाने के लिए सिरसा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर ही उकलाना में उप-तहसील के साथ लगती लगभग डेढ़ एकड़ जमीन को चिन्हित करके प्रयास शुरू किए गए हैं। उनके कड़े प्रयासों के बाद अब सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनाने को मंजूरी दी गई है।
श्री धानक ने बताया कि लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में लगभग 11 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से उकलाना में बनने वाले इस आधुनिक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक सीएम सुइट, दो वीआईपी सुइट, पांच ऑफिस रूम, 35 व्यक्तियों के बैठने के लिए कॉन्फ्रेंस हाल, चार-चार बेड के दो शेयरिंग रूम, छह बेड का एक डॉरमेट्री रूम, एक ड्राइंग रूम, एक जेई मेन्टेन्स रूम, एक बिजली कक्ष, डाइनिंग रूम, किचन, जनरल टॉयलेट, दिव्यांग टॉयलेट का निर्माण करवाया जाएगा।
श्रम मंत्री ने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनाने की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हैं। उकलाना में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सिरसा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर उकलाना में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो रहा है।