चंडीगढ़ 20, जनवरी। “अति पिछड़ा वर्ग एकता मंच, हरियाणा” का एक प्रतिनिधिमंडल, मंच के अध्यक्ष प्रजापति इंद्र सिंह जाजनवाला की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा कुमारी सैलजा से मिला व प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन में प्रदेश व जिला स्तर पर अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भागेदारी सहित कार्यकारी अध्यक्ष अति पिछड़ा वर्ग से बनाने की भी मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में पिछड़ा वर्ग की जातीय जनगणना करवाने, स्थानीय निकायों, विधानसभा व लोकसभा में सख्यानुपातिक आरक्षण देने, 127 वें संविधान संशोधन को रद्द करने व पिछड़ा वर्ग कर्मचारियों को पदोन्नोति में आरक्षण देने आदि मुद्दों को विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा में उठाने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग के हकों की पैरवाई ठोस तरीकों से करे ताकि पिछड़ा वर्ग के लोग विकास की मुख्य धारा में शामिल हो सकें।
प्रजापति ने बताया कि कुमारी सैलजा ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया की पिछड़ा वर्ग के हकों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी प्रमुखता से लड़ेगी।
इस मौके पर नरसिंहपाल यमुनानगर, निलय सैनी, पिछड़ा वर्ग कल्याण महासचा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष प्रो० रामचन्द्र लिम्बा, अमरजीत धीमान नीलोखेड़ी, राजबीर सोनी भूना, प्रधान फतेहाबाद व बुटा सिहँ थिंद रानियां आदि लोग मौजूद थे।