चंडीगढ़, 15 फरवरी। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने Faridabad Municipal Corporation के SE और एक accountant को रिश्वत मामले में arrest किया है।
दोनों को ठेकेदार से 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने रिश्वत की राशि बकाया बिल के भुगतान की एवज में मांगी थी।
Municipal Corporation के दोनों मुलाजियों को इस तरह किया गया अरेस्ट
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद MC में एसई रवि शर्मा और अकाउंटेंट रविशंकर के रूप में हुई है।
दोनों ने कम्युनिटी सेंटर की कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े पेंडिंग बिलों के भुगतान के एवज में ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी।
Municipal Corporation के एसई रवि शर्मा को 50000 रुपये रिश्वत के साथ काबू किया गया।
जबकि अकाउंटेंट रविशंकर को 90,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
फरीदाबाद के एक सरकारी ठेकेदार यशमोहन ने ब्यूरो में दोनों के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत दर्ज की थी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारियों ने पेंडिंग बिल की पेमेंट करने के लिए ढिलाई बरतते हुए बाद में रिश्वत मांगी थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने तय योजना के अनुसार रेड की।
दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया।
दोनों के खिलाफ ब्यूरो थाना फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है।
आगे की जांच की जा रही है।