चंडीगढ़, 27 अगस्त। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन मुंबई में 28 अगस्त को होगा।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में अग्रोहा धाम वैश्य समाज की इकाई का देश व विश्व स्तर पर विस्तार करने पर विचार किया जाएगा और महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर देश के हर तीर्थ स्थानों पर भवन बनाने, महाराजा अग्रसेन जी की नगरी अग्रोहा धाम में ज्यादा से ज्यादा विकास करवाने महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल बनाने आदि विषय पर चर्चा करके उनको कार्य रूप दिया जाएगा।
गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश के हर राज्यों में वैश्य समाज की संस्थाएं सामाजिक व धार्मिक कार्यो में लगी हुई है। समाज द्वारा देश के कौने-कौने में हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला, मंदिर, गौशाला आदि संस्था बनाकर जनता की सेवा में लगे हुए है। जो हम सबका कार्य व धर्म भी बनता है। इसी प्रकार अग्रोहा धाम की इकाइयों द्वारा देश व प्रदेश में राष्ट्र व जनता के हित में अनेकों योजना बनाकर समाज के सहयोग से अनेकों कार्य और चालू करेगा। ताकि देश की जनता को समाज के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सकें।