चंडीगढ़, 29 नवंबर। Goindval Sahib में बनाई जा रही New Central Jail का काम पूरा हो गया है। जेल दिसंबर में विभाग को सौंप दी जाएगी।
यह New Central Jail दिसंबर में operational हो जाएगी।
यह जानकारी पंजाब के गृह मंत्री Sukhjinder Singh Randhawa ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी।
उल्लेखनीय है कि रंधावा जिनके पास जेल विभाग भी है।
2780 कैदियों की क्षमता वाली होगी New Central Jail
उन्होंने बताया कि गोइंदवाल साहिब में 2780 कैदियों की क्षमता वाली न्यू सेंट्रल जेल बनाई गई है।
जेल मंत्री ने कहा कि यह कदम जेलों में कैदियों को सही तरीके से रखने के लिए उठाया गया है।
इस जेल के बनने से राज्य में central jail की संख्या 10 हो जाएगी।
इस तरह प्रदेश में कुल जेलों की संख्या 26 हो जाएगी।
मंत्री के अनुसार Mohali व Fatehgarh Sahib जिलों के कैदियों को Ropar व Patiala jail भेजना पड़ता है।
इस लिए अब मोहाली जिले में नई जेल बनाने की योजना है।
इस काम के लिए जमीन की पहचान की जा रही है।
यह काम ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को सौंपा गया है।
Oil companies के outlet खुलेंगे
रंधावा ने बताया कि जेल विभाग के स्थानों पर तेल कंपनियों के आऊटलेट खुलेंगे।
इसके लिए जरूरी मंजूरी लेने के निर्देश दे दिए गए हैं।
इसी तरह फरीदकोट जेल में केवल कैदियों के लिए अस्पताल के लिए जरूरी स्टाफ तैनात किया जाएगा।
मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवाड़ी ने विभागों को जेलों का काम तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।