चार्ट में टॉप पर रहने वाली हिट देने से लेकर ‘मोना की मनोहर कहानियां’, ‘चक्रव्यूह’, ‘हसरतें-3’ और ‘बदमाश बेगम’ जैसी 2025 में आने वाली 24 दिलचस्प ओरिजनल सीरीज की घोषणा के साथ हंगामा ओटीटी ने अपनी री-ब्रांडिंग का जश्न मनाया
चंडीगढ़, 10 मई, 2025: हंगामा ओटीटी कॉन्टेन्ट देखने के आपके अनुभव को और भी रोचक और मजेदार बनाने जा रहा है। अपनी सफलता का जश्न मनाने के लिए 5 मई को लूमा हाउस, जुहू में खास तौर पर आयोजित कार्यक्रम में प्लैटफॉर्म ने अपनी री-ब्रांडिंग की भी घोषणा की। अब यह ‘हंगामा’ से ‘हंगामा ओटीटी’ के रूप में पहचाना जाएगा। इसी के साथ अपग्रेड किए गए हंगामा ओटीटी ऐप की घोषणा भी की गई जिसके जरिए दर्शकों को बेहतर और यूजर-फ़्रेंडली तरीके से स्मार्ट टीवी और कनेक्टेड डिवाइस पर अपनी पसंदीदा सीरीज का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में हंगामा ओटीटी के 2025 में रिलीज होने वाले दमदार और शानदार कॉन्टेन्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। 2025 में 24 ओरिजनल सीरीज की योजना है जिनमें दिलचस्प थ्रिलर, मनोरंजक ड्रामा, बोल्ड रोमांस और किसी तय जॉनर से अलग जाने वाले फॉर्मैट भी देखने को मिलेंगे। इस आयोजन में कई जाने-माने मेहमान शामिल हुए जिनमें मोनालिसा, अमृता खानविलकर, दिव्या अग्रवाल, टीना दत्ता, गुलकी जोशी, युक्ति कपूर, और आकांक्षा पुरी शामिल थीं। इन सभी ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
सितंबर 2024 में अहम सीरीज जैसे ‘फ्लाइट अटेंडेंट’, ‘चेकमेट’, ‘पर्सनल ट्रेनर’, ‘रेड रूम’, ‘पिरामिड’, ‘पति पत्नी और पड़ोसन’, ‘हसरतें 2’ और ‘खदान’ जैसे प्रशंसकों की पसंदीदा सीरीज के साथ हंगामा ओटीटी ने देश भर में खासी धूम मचाई। अब हंगामा ओटीटी अपनी नई दिलचस्प सीरीज के साथ मनोरंजन को दोगुना करने जा रहा है। आने वाली इन सीरीज में ‘मोना की मनोहर कहानियां’, ‘जुड़वां’ ‘जाल’, ‘रोज़ गार्डन’, चक्रव्यूह, ‘बदमाश बेगम’, ‘ब्लाइंड गेम’, ‘बैलेंस शो, ‘हंगामा होने दो’, ‘शादी की उस रात’, ‘तक्षिका’, ‘गर्ल स्कैम्स’, ‘रूम सर्विस’, ‘बॉलीवुड मर्डर’, ‘हसरतें सीजन 3’ और ‘रात्रि के यात्री सीजन’ शामिल हैं।
अब आपको ऐसे शानदार थ्रिलर देखने को मिलेंगे जिनमें आप लगातार यह सोचेंगे कि आगे क्या होने वाला है, दिलचस्प प्रेम कहानियां होंगी, कुछ ऐसा कॉन्टेन्ट होगा जो आपने अब तक नहीं देखा होगा और आने वाले कॉन्टेन्ट में हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा। अपग्रेड किया गया हंगामा ओटीटी ऐप बेहतरीन, स्मार्ट और आपके हिसाब से बनाए गए मनोरंजन का वादा करता है। आप जिस भी तरह का कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं उसे स्ट्रीम करना और अपनी पसंद के समय पर स्ट्रीम करना अब और भी आसान होगा।