चंडीगढ़,18 जनवरी। चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन ने 52 बिस्तरों की क्षमता वाले सेक्टर-26 के Police Hospital में एक नए mini covid center का उद्घाटन किया।
(Chandigarh DGP Praveer Ranjan inaugurated a new Mini COVID Center at Police Hospital, Sector-26 with a capacity of 52 beds.)
यह सेंटर श्री सत्य साईं ग्रामीण जागृति द्वारा स्थापित किया गया है।
श्री सत्य साई ग्रामीण जागृति के अमर विवेक अग्रवाल भी इस मौके पर मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव रोगियों की देखभाल के लिए मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात है।
Police Hospital के मिनी कोविड केयर सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं
उन्होंने बताया कि कोविड रोगियों के लिए इनडोर गेम्स (indoor games) और पौष्टिक भोजन (Nutritious food) की व्यवस्था की गई है।
मिनी कोविड केयर सेंटर में रहना, खाना, दवाईयां और अन्य सभी सुविधाएं Free प्रदान की जाती हैं।
(Accommodation, food, medicines and all other facilities are provided free of cost in the mini covid care center.)
चंडीगढ़ के डीडीपी प्रवीर रंजन ने संस्था के सहयोग की सराहना की।
उन्होंने कहा कि उक्त संस्था इससे पहले भी एक मिनी कोविड सेंटर (mini covid center) खोल चुकी है।
इस मौके पर डीआईजी ओमवीर सिंह भी मौजूद रहे।
इसके अलावा हैल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी भी मौजूद रहे।