नवनियुक्त भाजपा पंजाब अध्यक्ष ने एनसीएससी अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की
चंडीगढ़, 5 जुलाई
सुनील जाखड़ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के एक दिन बाद, जाखड़ ने बुधवार को नई दिल्ली में अपने राष्ट्रीय मुख्यालय में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की।
सांपला ने जाखड़ को पार्टी में ‘नई जिम्मेदारियां‘ मिलने पर बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। सांपला ने उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।
सांपला के साथ अपनी बैठक के दौरान, जाखड़ ने अनुसूचित समुदाय के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की। पंजाब के नेता ने यह सुनिश्चित करने की मांग की कि हाशिए पर रहने वाले समुदाय की चिंताओं को शासन के सभी स्तरों पर सुना और संबोधित किया जाए। जाखड़ ने आगे कहा कि बीजेपी राज्य में इनके अधिकारों की रक्षा करेगी जिनकी पंजाब में सत्ताधारी पार्टी ने उपेक्षा की है.