चंडीगढ़, 23 जून। हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने तीन जिलों के संपदा अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है।
ये जिले पंचकूला, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद हैं और इन जिलों के सम्पदा अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने तयशुदा टाइम पर नागरिक सेवाएं नहीं दी और इस कारण आयोग के समक्ष पेश होने और दस्तावेज़ प्रस्तुत के लिए नोटिस जारी किया है।
आयोग की सचिव मीनाक्षी राज ने बताया कि आयोग के मुख्य आयुक्त टीसी गुप्ता ने हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत धारा 17 के तहत तीन जिलों के चार सम्पदा अधिकारियों को आठ व नौ जुलाई को आयोग के सामने स्वयं व्यक्तिगत रूप से अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने का नोटिस जारी किया है। इन सभी अधिकारियों से लम्बित सेवाओं से सम्बंधित रिकॉर्ड भी तलब किया गया है।
ज्ञात रहे कि कमीशन के दायरे में आने वाले सरकारी विभागों में से यदि कोई विभाग अपनी सेवाएं देने में अक्षम है, तो आयोग ऐसे विभाग को स्वत: संज्ञान ले कर नोटिस जारी कर सकता है।