चंडीगढ़, 19 अक्तूबर। नंबरदार ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का बेनिफिट। ये बड़ी राहत हरियाणा के नंबरदारों को मिलने जा रही है।
अब वे और उनकी फेमली आयुष्मान भारत योजना में कवर हो जाएगी।
इस योजना के तहत उन्हें 5 लाख रुपए सालाना कैशलैस ट्रीटमेंट मिलने लगेगा।
यह घोषणा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की मीटिंग में की।
डिप्टी सीएम ने कहा कि नंबरदार व उनकी फेमली को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
चौटाला ने बताया कि नंबरदारों व उनकी फेमली को मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जाएंगे।
ये कार्ड प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटर व इंपैनल्ड अस्पतालों में बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 612 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत इंपैनल्ड हैं।
इनमें 436 निजी व 176 नागरिक अस्पताल शामिल हैं।
कुल मिलाकर इस योजना से
प्रदेश में करीब 20 हजार नंबरदारों को फायदा होगा।यदि अस्पताल में एडमिशन के वक्त नंबरदार का फेमली मेंबर कार्ड लाना भूल जाता है तो भी इलाज होगा।
इस स्थिति में बॉयोमीट्रिक से उसकी एंट्री करके इलाज तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद मरीज के मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।
इस मैसेज से इलाज में हुए खर्च की जानकारी दी जाएगी।
यही नहीं मरीज से उसके ईलाज के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।