चंडीगढ़, 18 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने PWD के अफसरों को राज्य में चल रहे सभी प्रोजेक्टों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए नए प्रोजेक्ट शुरू करने के भी निर्देश दिए।
PWD विभाग के कामकाज की समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने मंजूरशुदा कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने को कहा।
उन्होंने PWD अफसरों को निर्देश दिए कि काम में क्वालिटी होनी चाहिए।
भगवंत मान ने कहा कि विभाग को आगामी प्रोजेक्टों के निर्माण, मेटीनेंस के दौरान क्वालिटी का विशेष ख्याल रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।
उन्होंने कहा कि इस प्रजोक्ट के पूरा होने से दिल्ली से पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक खासतौर पर माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
मान ने कहा कि 254 किलोमीटर लंबा यह हाईवे 11,510 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।
यह पंजाब में 9 जिलों जालंधर, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में से गुजरेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग आम आदमी क्लीनिकों का तय समय में निर्माण कार्य मुकम्मल करे।
उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को समर्पित किये जाएंगे।
मान ने आशा अभिव्यक्त की कि यह क्लीनिक लोगों को मानक स्वास्थ्य सहूलतें मुहैया कराने के लिए एक प्रेरक के तौर पर काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने विभाग को संत अंतर सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, संगरूर का निर्माण जल्दी शुरू करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि 350 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाला यह प्रोजेक्ट खासतौर पर मालवा क्षेत्र में मानक स्वास्थ्य सहूलियत यकीनी बनाऐगा।
भगवंत मान ने कहा कि यह प्रोजेक्ट तेजी से शुरू करना जरूरी है जिससे लोगों को तत्काल राहत दी जाए।
सीएम ने इस दौरान अन्य प्रोजेक्टों को भी रिव्यू किया।
इन इन प्रोजेक्टों में श्री गुरु तेग़ बहादुर लॉ यूनिवर्सिटी, कैरों ( तरनतारन), श्री गुरु रविदास मेमोरियल खुरालढ़, गढ़शंकर (होशियारपुर), महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला, श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी स्किल इंस्टीट्यूट, श्री चमकौर साहिब, गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में इंटरफेथ स्टड्डीज़ सेंटर और पटियाला में बसों के दाखिले के लिए नया बस स्टैंड और फ्लाईओवर शामिल थे।
उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्टों पर काम बड़े स्तर पर मुकम्मल हो चुका है और बाकी रहते काम भी जल्दी मुकम्मल किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने योजनाबद्ध सडक़ों, लिंक सडक़ों और अन्य सडक़ों के नैटवर्क को और मज़बूत और चौड़ा करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।
मान ने सरकारी सम्पतियों ( सडक़ों, पुलों और इमारतों) की ऑनलाइन व्यवस्था पर ज़ोर दिया जिससे उनका प्रभावशाली ढंग से प्रबंधन और निगरानी की जा सके।
यह भी कहा कि सभी लिंक सडक़ों को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना ( पी. एम. जी. एस. वाई.) की विशेषताओं और दिशा-निर्देशों के मुताबिक बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि विभाग में काम कर रहे इंजीनियरों को उनकी महारत और निखारने के लिए प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कोर्स को यकीनी बनाया जाए।