रोपड़, 18 दिसंबर। रोपड़ कंडी एरिया (Ropar Kandi Area) के लोगों को बड़ी राहत मिल गई है।
(The people of Ropar Kandi area have got a big relief.)
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ (Ropar) के गांव पुरखाली में हरीपुर नाले पर हाई लेवल ब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी।
(Approval for construction of high level bridge over Haripur drain in Purkhali village of Ropar.)
इसके साथ ही उन्होंने यहां तक पहुंचने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क का नींव पत्थर रखा।
(He laid the foundation stone of the three kilometer long road leading to it.)
मुख्यमंत्री ने कहा कि Ropar Kandi Area के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।
इस लिए जरूरी था Ropar Kandi Area में यह काम
Ropar Kandi Area में मानसून बड़ी समस्या लेकर आता है।
मानसून के दौरान 40 गांवों के लोगों का सीधे चंडीगढ़ पहुंचने के लिए संपर्क टूट जाता है।
सीएम ने कहा कि इस कारण लोगों विशेषकर छात्रों को बहुत दिक्कत होती है।
चन्नी ने कहा कि इस पुल के बनने से चंडीगढ़ की दूरी भी 15 से 20 किलोमीटर कम जाएगी।
सीएम ने कहा कि जब वे पहली बार एमएलए बने थे तो इलाके के गांव श्री चमकौर साहिब हलके का हिस्सा थे।
अब हलकाबंदी के बाद ये गांव रोपड़ हलके अधीन आ गए।
चन्नी ने कहा कि उन्होंने इस समस्या को दूर करने की कोशिश की लेकिन, सभी सरकारों ने अनदेखा किया।
परन्तु अब सीएम बनने के बाद उन्होंने इस मांग को पहल के आधार पर पूरा किया है।
शुरु हो गया है प्रोजेक्ट पर काम
82 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा यह पुल 8.24 करोड़ रुपए की लागत के साथ 9 महीनों में पूरा किया जाएगा।
इसके टैंडर अलाट कर दिए गए हैं और प्रोजैकट पर काम शुरू हो गया है।
(Tenders have been awarded and work on the project has started.)
बाद में सीएम ने ब्लाक रूपनगर के हलका श्री चमकौर साहिब से जुड़े सरपंचों, पंचों आदि के साथ मीटिंग की।