चंडीगढ़, 18 अगस्त। Olympic Gold medalist Neeraj Chopra को बुधवार को Haryana Government ने सम्मानित किया।
नीरज चोपड़ा ने दिन में CM मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की।
चोपड़ा हरियाणा पुलिस हैड क्वाटर्स भी गए और वहां हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें honour किया गया।
CM मनोहरलाल ने Olympic Gold medalist Neeraj Chopra को श्रीमद्भागवत गीता भेंट कीं।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें भगवान तिरूपति बालाजी की मूर्ति व शाॅल भेंट किया गया।
उन्होंने नीरज चोपड़ा को देसी घी का चूरमा खिला कर सदैव आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
राज्यपाल ने नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ खेल की तैयारी जारी रखें।
Olympic Gold medalist Neeraj Chopra जैवलिन थ्रो में लक्ष्य पार करेंगे – राज्यपाल
उन्होंने कहा कि, Olympic Gold medalist Neeraj Chopra निश्चित रूप से 90 मीटर के लक्ष्य को पार करेंगे।
ज्ञात रहे कि 90 meter throw के इसी target को साधने के लिए नीरज चोपड़ा ने अभी से कार्य शुरू कर दिया है।
Haryana खेलों का Hub बन चुका है – राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा sports hub बन चुका है, जिसका श्रेय Haryana की खेल नीति को जाता है।
हरियाणा सरकार द्वारा New sports policy के तहत करोड़ों रूपये के ईनाम दिए जा रहे हैं।
Olympic Gold पर 6 करोड़, Silver पर 4 और Bronze विजेता को 2.5 करोड़ की राशि दी जा रही है।
इसके साथ-साथ पदक विजेताओं को नौकरी का आॅफर व अन्य सुविधाएं भी देने की घोषणा की है ।
उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे खेलों को और ज्यादा तैयारी कर राष्ट्र मंडल, Asian games में भाग लें।
निश्चित रूप से हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करेगें।
उन्होंने कहा कि महिला हाॅकी में लड़कियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है और लड़कियां बधाई की पात्र है।
इस मौके पर Olympic Gold medalist Neeraj Chopra ने भी तैयारियों के अनुभव सांझा किए।
उन्होंने बताया कि पानीपत में javelin का खेल देखकर उनके मन में बात घर कर गई।
नीरज चोपड़ा पुलिस मुख्यालय भी गए और वहां DGP प्रशांत कुमार अग्रवाल से मुलाकात की।
DGP ने पूरे हरियाणा पुलिस की तरफ से नीरज चोपड़ा की शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
डीजीपी ने कहा कि छोटे से गांव से निकलकर आपने नया इतिहास रचा है।
Olympic में Gold अपने नाम करते हुए 135 करोड़ भारतवासियों के सपने को हकीकत में बदला है।
आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन युवा पीढ़ी को आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।