चण्डीगढ, 29 जून। प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना one time registration की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
भविष्य में ग्रुप सी व डी की भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
one time registration के तहत जनरल वर्ग को 500 रुपये व आरक्षित वर्ग को 250 रुपये शुल्क देकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन के होने के पश्चात इसकी वैधता तीन साल तक मान्य रहेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के साथ ही जटिल भर्ती प्रक्रिया व बार बार भर्तियों के लिए फीस देने पर आर्थिक रूप से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर इसकी शुरुआत की गई थी।
उन्होंने कहा one time registration की शुरुआत ने कर्मचारी चयन आयोग को भी काफी राहत देने का कार्य किया है।
अब आयोग को एक ही उम्मीदवार के अलग अलग भर्तियों के लिए किए गए आवेदनों की बार बार जांच पड़ताल नही करनी होगी।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना की सहायता से यह कार्य एक बार में ही हो जाएगा।
इस योजना की शुरुआत से भर्ती प्रक्रिया में पारर्शिता व योग्यता के मानदंड को अधिक मजबूती मिलेगी।
इस पोर्टल से खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है ।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कंडीडेट को यूनिक आइडी नंबर प्राप्त होगा, जो हमेशा चलेगा।