वर्ष 2024-25 में खेल नर्सरी स्थापित करने के लिए 15 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं
चण्डीगढ़, 2 मार्च – हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों, पंचायतों एवं निजी खेल संस्थानों से वर्ष 2024-25 में खेल नर्सरी स्थापित करने के लिए 15 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
खेल विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खेल नर्सरी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में प्रारंभिक रूप से खेलों को बढ़ावा देना तथा ग्रास रूट स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारना है। इस योजना से कम आयु में ही चिह्निïत किए गए राज्य के अनेकों खिलाड़ी आज राष्टï्रीय व अंर्तराष्टï्रीय स्तर की खेल उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि खेल नर्सरी केवल ओलम्पिक, एशियन व कॉमनवेल्थ खेलों में सम्मिलित खेलों के लिए खोली जाएंगी। खेल नर्सरी आवेदक इच्छुक संस्थान व निजी शिक्षण संस्थानों, एवं निजी खेल संस्थानों, अखाड़ा संचालक विभागीय वेबसाईट www.haryanasports.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।